Overall Health

बारिश के मौसम में त्वचा में चिपचिपाहट काफी ज्यादा बढ़ जाती है। जानें इससे राहत पाने के लिए कुछ खास टिप्स।

बारिश का मौसम पसंद हर किसी को होता है। लेकिन यह मौसम अपने साथ कई परेशानियां लेकर आता है। त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी बारिश के मौसम में ज्यादा होती हैं। ऐसे में फंगल और बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा ज्यादा होता है। क्योंकि वातावरण में उमस और नमी बढ़ने से त्वचा की समस्याओं का खतरा ज्यादा रहता है। वहीं इस मौसम में त्वचा में चिपचिपाहट भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है। इसके कारण स्किन डल और बेजान नजर आने लगती है। अगर आप लाइफस्टाइल में कुछ टिप्स शामिल करते हैं, तो त्वचा की चिपचिपाहट से राहत मिल सकती है। आइए लेख में जानें त्वचा की चिपचिपाहट दूर करने के लिए कुछ खास टिप्स।

त्वचा की चिपचिपाहट दूर करने के लिए अपनाएं ये खास टिप्स- 
दो से तीन बार चेहरा धोएं- Wash Face Many Times
इस मौसम में चिपचिपाहट कम करने के लिए कई बार चेहरा धोएं। सुबह और रात के अलावा अगर आप बाहर से आए हैं, तो भी फेस वॉश जरूर करें। क्योंकि वातावरण में उमस ज्यादा होने से त्वचा में चिपचिपाहट बढ़ सकती है। अगर आप बार-बार चेहरा धोते हैं, तो इससे पसीने कम होंगे और इंफेक्शन का खतरा भी कम होगा।

टोनर जरूर इस्तेमाल करें- Use Toner
त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए टोनर जरूर इस्तेमाल करें। यह स्किन को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट करने में मदद करता है। अपने स्किन के मुताबिक कोई लाइट टोनर इस्तेमाल करें। अगर आप मार्केट का टोनर इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो आप गुलाब जल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

हल्के कपड़े पहनें- Wear Light Clothes
ज्यादा टाइट कपड़े पहनने से पसीना बढ़ सकता है। इसके कारण त्वचा में चिपचिपाहट बढ़ सकती है और आपके इंफेक्शन का खतरा हो सकता है। वहीं अगर आप नहाने के बाद शरीर को गीला छोड़ देते हैं, तो इससे भी चिपचिपाहट बढ़ सकती है। इसलिए इन चीजों पर विशेष ध्यान दें।

हैवी मेकअप न करें- Avoid Heavy Makeup
अगर आपको मेकअप करने की आदत है, तो बरसात में लाइट मेकअप ही करें। क्योंकि वातावरण की उमस मेकअप को और भी चिपचिपा बना सकती है। इसके कारण स्किन डल और बेजान नजर आने लगती है। लाइट मेकअप स्किन पर ऑयल भी कंट्रोल रखेगा। साथ ही, इससे स्किन चिपचिपी भी नहीं लगेगी।

सप्ताह में एक बार स्क्रब करें- Scrub Once a Week
चिपचिपी त्वचा से राहत पाने के लिए सप्ताह में एक बार स्क्रब जरूर करें। क्योंकि इससे त्चचा की गहराई से सफाई हो जाती है। यह स्किन को सॉफ्ट और स्मूद रखने में भी मदद करता है। स्क्रब करने से स्किन पोर्स खुल जाते हैं और त्वचा में ऑयल भी जमा नहीं होता है। इसके लिए आप अपने घरेलू नुस्खे भी ट्राई कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें स्किन को बहुत ज्यादा एक्सफोलिएट भी न करें। क्योंकि इससे भी ऑयल प्रोडक्शन बढ़ सकता है।

इन टिप्स की मदद से आप त्वचा की चिपचिपाहट कम कर सकते हैं। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।

Post relative

खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीने से मेटाबॉलिज्म स्लो होता है?

कई लोग खाने के तुरंत बाद पानी पी लेते हैं। अक्सर लोगों को ऐसा करने...

Bel Sharbat Recipe : लू लगने से बचाता है बेल का शरबत, इन 8 फायदों के लिए जरूर करें ट्राई

बेल शरबत में कई महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की गुणवत्ता और प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जो...

पीरियड्स में चाय पीनी चाहिए या नहीं, एक एक्सपर्ट से जानते हैं माहवारी पर चाय का असर

पीरियड के दौरान ज्यादा मात्रा में चाय का सेवन करने से पेट में एसिडिटी, ब्लोटिंग...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *