Overall Health

पेट में इंफेक्‍शन होने पर प्रेग्नेंसी पर बुरा असर पड़ता है। प्रेग्नेंसी में पेट का इंफेक्‍शन तबीयत ब‍िगाड़ सकता है।

पेट में इंफेक्‍शन होने पर पाचन तंत्र खराब हो जाता है और कुछ भी खाने का मन नहीं करता। वायरल और बैक्‍टीर‍ियल संक्रमण के कारण पेट में इंफेक्‍शन हो सकता है। ज‍िन लोगों को ग्‍लूटन या दूध जैसी चीजों से फूड एलर्जी होती है, उनके पेट में भी इंफेक्‍शन हो सकता है। हाथों को साफ क‍िए बगैर खाने या गंदी जगह पर खाने से भी फूड एलर्जी हो सकती है। पेट इंफेक्‍शन तब एक बड़ी समस्‍या बन जाती है जब आप गर्भवती हों। प्रेग्नेंसी एक नाजुक दौर है। प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली समस्‍याएं लंबे समय तक रहती हैं और गर्भावस्‍था के नाजुक दौर में बाधा बन सकती हैं। इस लेख में हम जानेंगे क‍ि पेट में इंफेक्‍शन की समस्‍या, प्रेग्नेंसी को कैसे प्रभाव‍ित करती है और इससे क्‍या नुकसान हो सकते हैं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के झलकारीबाई अस्‍पताल की गाइनोकॉलोजि‍स्‍ट डॉ दीपा शर्मा से बात की।

क्‍या पेट में इंफेक्‍शन की समस्‍या प्रेग्नेंसी को प्रभाव‍ित करती है?

पेट में इंफेक्शन की समस्या प्रेग्नेंसी को प्रभावित कर सकती है-

  • पेट में इंफेक्शन के कारण उल्टी और दस्त हो सकते हैं, जिससे डिहाइड्रेशन और कमजोरी हो सकती है। यह समस्‍या मां और बच्‍चे दोनों के ल‍िए हान‍िकारक होती हैं।
  • पेट में इंफेक्‍शन के कारण खाना ठीक तरह से पच नहीं पाता, ज‍िससे पोषण की कमी हो जाती है। प्रेग्नेंसी में ज्‍यादा पोषण की जरूरत होती है ज‍िससे बच्‍चे का व‍िकास प्रभाव‍ित हो सकता है।
  • पेट में इंफेक्‍शन होने के कारण, बुखार हो सकता है। बुखार होना गर्भ में पल रहे श‍िशु के स्‍वास्‍थ्‍य के ल‍िए हान‍िकारक हो सकता है।
  • पेट में दर्द और असहजता से मानसिक और शारीरिक तनाव बढ़ता है, जो प्रेग्नेंसी के दौरान ठीक नहीं है।
  • पेट में इंफेक्शन के इलाज के लिए दी जाने वाली दवा गर्भ में पल रहे बच्चे पर बुरा असर डालती हैं।




प्रेग्नेंसी के दौरान पेट के इंफेक्‍शन से कैसे बचें?

  • खाने के पहले और बाद में हाथों को साफ रखें। हाथों को साबुन और पानी की मदद से अच्‍छी तरह से साफ करें।
  • घर के सभी ह‍िस्‍सों को अच्‍छी तरह से साफ करें। रसोई घर और बाथरूम जैसी जगहों को गंदगी से बचाएं।
  • ताजा और साफ भोजन खाएं। खराब हो चुके खाने से बचें। बाहर के खाने से परहेज करें।
  • खाने को अच्‍छी तरह से पकाएं, खासकर मांस, अंडे और मछली जैसी चीजों को पकाकर खाना चाह‍िए।
  • बाहर खाने से परहेज करें। बाहर के खाने से हाइजीन का स्‍तर कम हो सकता है।
  • फ‍िल्‍टर क‍िया हुआ पानी प‍िएं या पानी को उबालकर प‍िएं।
  • ताजे फल और सब्‍ज‍ियों को अच्‍छी तरह से धोकर खाएं।
  • योगर्ट और दही जैसे प्रोबायोट‍िक फूड्स का सेवन करें। इससे पेट का स्‍वास्‍थ्‍य खराब होता है।

पेट के इंफेक्‍शन से बचने के ल‍िए इन गलत‍ियों से बचें

  • भीड़भाड़ वाले स्‍थान पर न रहें और बीमार व्‍यक्‍त‍ियों के संपर्क में आने से बचें।
  • जरूरी वैक्‍सीन को नजरअंदाज न करें। वैक्‍सीन की मदद से आप बीमारी और इंफेक्‍शन से खुद को बचा सकते हैं।
  • पर्याप्‍त आराम करें। इससे इम्‍यून‍ स‍िस्‍टम मजबूत होता है और पेट के इंफेक्‍शन से बचाव होता है।
  • सप्लीमेंट्स या दवाएं लेने से पहले डॉक्‍टर से सलाह लें। दवाएं संक्रमण के ख‍िलाफ, सुरक्षा देती हैं।
  • डॉक्‍टर से न‍ियम‍ित चेकअप करवाएं। इस तरह आप पेट के इंफेक्‍शन से बच सकती हैं।

Post relative

खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीने से मेटाबॉलिज्म स्लो होता है?

कई लोग खाने के तुरंत बाद पानी पी लेते हैं। अक्सर लोगों को ऐसा करने...

Bel Sharbat Recipe : लू लगने से बचाता है बेल का शरबत, इन 8 फायदों के लिए जरूर करें ट्राई

बेल शरबत में कई महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की गुणवत्ता और प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जो...

पीरियड्स में चाय पीनी चाहिए या नहीं, एक एक्सपर्ट से जानते हैं माहवारी पर चाय का असर

पीरियड के दौरान ज्यादा मात्रा में चाय का सेवन करने से पेट में एसिडिटी, ब्लोटिंग...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *