Overall Health

अक्सर यह सवाल उठता है कि क्या फिट रहने के लिए सुबह और शाम दोनों वक्त वॉक करनी चाहिए या एक दिन में कितनी देर वॉक करनी चाहिए। आइए जानें इसका जवाब।

आजकल की लगातार भागती-दौड़नेवाली लाइफस्टाइल में लोगों के लिए अपनी हेल्थ पर ध्यान दे पाना मुश्किल हो गया है। कई-कई घंटों तक बैठकर काम करने की आदत, खाना खाने के बाद सो जाना या बार-बार चाय-कॉफी पीने की आदतों के कारण लोगों की हेल्थ लगातार खराब होने लगती है। ऐसे में लोगों के लिए फिजिकली एक्टिव रहना महत्वपूर्ण हो जाता है।

फिट रहने के लिए जिम जाकर वर्कआउट करना, रस्सी कूदना और योगासन करना बेहतर माना जाता है। वहीं, सुबह और शाम में वॉक करके भी लोग खुद को फिट बनाने की कोशिश करते हैं। हालांकि, अक्सर यह सवाल उठता है कि क्या फिट रहने के लिए सुबह और शाम दोनों वक्त वॉक करनी चाहिए या एक दिन में कितनी देर वॉक करनी चाहिए। आइए जानें क्या है एकसपर्ट्स की राय और क्या पाया गया स्टडीज और रिसर्च में।

अच्छी हेल्थ के लिए एक दिन में कितनी देर तक वॉक करना चाहिए?

  • स्टडीज के अनुसार एक वयस्क व्यक्ति को हर दिन कम से कम 4,000 स्टेप्स तक चलना चाहिए। इससे उनकी फिटनेस में बढ़ोतरी होने लगती है।
  • जैसे-जैसे आप अपने चलने का समय और स्टेप्स की संख्या बढ़ाने लगते हैं वैसे-वैसे आपके शरीर में जमा फैट बर्न होने लगता है और कैलोरी बर्नहोने लगती है। इससे आपकी फिटनेस बढ़ती है।
  • यूरोपियन जर्नल ऑफ प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी (European Journal Of Preventive Cardiology) में प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया कि, जो लोग हर दिन कम से कम 11,500 कदम चलते हैं, उन्हें अधिक फायदा होता है। इसी तरह हर दिन 11,500 स्टेप्स चलने से कार्डियोवैस्कुलर बीमारियों का खतरा 77 प्रतिशत तक कम होता है।
    वहीं, 4 हजार कदम चलने वालेलोगों में मृत्यु का रिस्क 67 प्रतिशत तक कम देखा गया।
    जिन लोगों ने रोजाना 500 स्टेप्स चलने जितनी मेहनत की उनमें कार्डियोवैस्कुलर बीमारियों से मृत्यु का खतरा  7 फीसदी कम देखा गया।
    जबकि, प्रतिदिन 1000 कदम चलने हार्ट डिजिजेज (risk of heart diseases) से जुड़ी मृत्यु दर 15 प्रतिशत तक कम होती देखी गयी।



Post relative

खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीने से मेटाबॉलिज्म स्लो होता है?

कई लोग खाने के तुरंत बाद पानी पी लेते हैं। अक्सर लोगों को ऐसा करने...

Bel Sharbat Recipe : लू लगने से बचाता है बेल का शरबत, इन 8 फायदों के लिए जरूर करें ट्राई

बेल शरबत में कई महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की गुणवत्ता और प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जो...

पीरियड्स में चाय पीनी चाहिए या नहीं, एक एक्सपर्ट से जानते हैं माहवारी पर चाय का असर

पीरियड के दौरान ज्यादा मात्रा में चाय का सेवन करने से पेट में एसिडिटी, ब्लोटिंग...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *