Overall Health

नसों में ब्लॉकेज के बाद कुछ ऐसे लक्षण भी आपका शरीर दे सकता है जिसे आमतौर पर बहुत मामूली या कॉमन समस्याएं माना जाता है।

हार्ट की नस बंद हो जाने के लक्षण
हार्ट हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है क्योंकि, जब दिल अपना काम करता रहता है हमारी जिंदगी भी सुरक्षित रहती है। लेकिन, जैसे ही हार्ट की कार्यक्षमता कम होने लगती है या उसके काम में किसी तरह की रूकावट आने लगती है, कई तरह की परेशानियां शरीर में होने लगती हैं। लोगों की अनहेल्दी लाइफस्टाइल, हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल और स्मोकिंग जैसी आदतों के कारण हार्ट को नुकसान पहुंचता है। इससे हार्ट से जुड़ी नसें ब्लॉक होने लगती हैं। इस स्थिति में हार्ट खून को ठीक तरीके से पम्प नहीं कर पाता और इससे हार्ट अटैक जैसी स्थितियों का खतरा बढ़ने लगता है।

नसें ब्लॉक हो जाने के लक्षण
हार्ट की नसें ब्लॉक हो जाने के बाद सबसे पहले जो लक्षण दिखायी देते हैं उनमें चेस्ट पेन प्रमुख है। वहीं, नसों में ब्लॉकेज के बाद कुछ ऐसे लक्षण भी आपका शरीर दे सकता है जिसे आमतौर पर बहुत मामूली या कॉमन समस्याएं माना जाता है। इन समस्याओं की वजह हार्ट हेल्थ से जुड़ी हुई होगी ऐसा शायद ही कोई सोच पाता है। यहां पढ़ें हार्ट ब्लॉकेज के ऐसे ही लक्षणों (Heart ki Nas Block Hone ke Lakshan) के बारे में।

चक्कर आना
आमतौर पर कमजोरी, भूख या डिहाइड्रेशन की वजह से लोगों को चक्कर आता है। लेकिन, अगर आपको बार-बार चक्कर आ रहे हैं तो आप इसे नजरअंदाज ना करें। हो सकता है कि आपके हार्ट की नसें ब्लॉक हो गयी हों और उसी की वजह से आपको ये समस्याएं हो रही हों।

बहुत अधिक थकान
बिना कोई काम किए थक जाना या हमेशा थकान महसूस करने जैसे लक्षण कमजोर हार्ट के लक्षण हो सकते हैं। साथ ही दिल से जुड़ी हुई नसों में किसी तरह की रूकावट आने से भी आपको थकान महसूस हो सकती है।

सांस लेने से जुड़ी समस्याएं
अगर आपके हार्ट की नसें संकरी हो रही हों या उनमें ब्लॉकेज हो तो इससे आपको सांस लेने से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। ब्लॉकेज की वजह से सांस फूलने या सांस लेते समय सीने में दर्द जैसी परेशानियां हो सकती हैं।

मतली
बार-बार उल्टी करने का मन होना या उल्टी हो जाने की समस्या केवल पेट ही नहीं दिल से भी जुड़ी हुई हो सकती है। अगर, आपके हार्ट की नसों में कोई ब्लॉकेज है तो इसके चलते आपको जी मिचलाने या उबकाई आने (Nausea) जैसे लक्षण दिखायी दे सकते हैं।


Post relative

खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीने से मेटाबॉलिज्म स्लो होता है?

कई लोग खाने के तुरंत बाद पानी पी लेते हैं। अक्सर लोगों को ऐसा करने...

Bel Sharbat Recipe : लू लगने से बचाता है बेल का शरबत, इन 8 फायदों के लिए जरूर करें ट्राई

बेल शरबत में कई महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की गुणवत्ता और प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जो...

पीरियड्स में चाय पीनी चाहिए या नहीं, एक एक्सपर्ट से जानते हैं माहवारी पर चाय का असर

पीरियड के दौरान ज्यादा मात्रा में चाय का सेवन करने से पेट में एसिडिटी, ब्लोटिंग...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *