Overall Health

थकान के चलते उबासी का सामना करना पड़ता है। मगर बार बार आने वाली उबासी चिंता का कारण बनने लगती है। जानते हैं उबासी क्या है और इससे राहत पाने के लिए किन टिप्स को करे फॉलो
सोकर उठने के अलावा बात करने के दौरान तो कभी खाली बैठे बैठे उबासी आने लगती है। इसमें कोई दोराय नहीं कि लगातार काम करने के कारण होने वाली थकान के चलते उबासी का सामना करना पड़ता है। इसके चलते कई लोग हास्य का पात्र भी बन जाते हैं। मगर बार बार आने वाली उबासी चिंता का कारण बनने लगती है। जानते हैं उबासी क्या है और इससे राहत पाने के लिए किन टिप्स को करे फॉलो

क्यों बार-बार आती है उबासी ? 
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार उबासी उस प्रक्रिया को कहते हैं, जिसमें कोई व्यक्ति मुंह खोलता हैं और गहरी सांस (Benefits of deep breathing) लेते हैं। उसके बाद फिर जल्दी से साँस को छोड़ देता हैं। गर्मी के मौसम में उबासी का सामना करना (reasons of excessive yawning) पड़ता है। थकान और बोरिंग महसूस करने के दौरान उबासी आने का सिलसिला बढ़ने लगता है। कई बार उबासी छोटी तो कई बार इसकी अवधि लंबी भी हो सकती है।

जानते हैं क्यों बढ़ने लगती है उबासी की समस्या 
इस बारे में मनोचिकित्सक डॉ युवराज पंत बताते हैं कि शरीर में एक्सेसिव ऑक्सीजन का होना और शरीर का कम एक्टिव होना उबासी का कारण बन जाता है। इसके अलावा डिहाइड्रेशन से भी व्यक्ति बार बार उबासी लेने लगता है। साथ ही जीवन में तनाव का बढ़ना इस समस्या का मुख्य कारण साबित होता है। उबासी लेने के बाद शरीर में इंटरनल फ्रेशनेस आने लगती है और मांइड एक्टिव भी हो जाता है। दरअसल, यानिंग एक लर्न बिहेवियर है। जो साइकोलॉजिकल रीज़न के चलते एक को देखकर दूसरे का महसूस होने लगता है।

बार बार आने वाली उबासी से कैसे बचें
1. खुद को व्यस्त कर लें
खाली बैठना और सिडेंटरी लाइफस्टाइल को फॉलो करना शरीर में थकान को बढ़ा देता है। इससे यॉनिंग का सामना करना पड़ता है। इसके चलते व्यक्ति दिनभर सुस्त और कमज़ोरी महसूस करने लगता है। ऐसे में खुद को किसी न किसी एक्टीविटी में बिज़ी रखना यॉनिंग को कम कर देता है।

2. शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाएं
शरीर में पानी की कमी के चलते थकान की समस्या बढ़ती है और नींद का सामना करना पड़ता है। दरअसल, पानी पीने या अन्य हेल्दी पेय पदार्थों से शरीर को मिनरल्स की प्राप्ति होती है, जिससे शरीर एक्टिव औ हेल्दी बना रहता है। दिनभर में उचित मात्रा में पानी का सेवन करना आवश्यक है।

3. तनाव से बचें
बार बार एक ही बारे में सोचना शरीर में आलस्य का कारण बनने लगता है। इससे व्यक्ति का शरीर थकान से भर जाता है और बार बार जम्हाई आने लगती है। ब्रेन को एक्टिव रखने के लिए दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएं और एक ही बारे में बार बार विचार करने से बचें।

4. नींद पूरी लें
रात में समय से न सोना और स्लीप पैटर्न को फॉलो न करना नींद की गुणवत्ता को कम करने लगता है। ऐसे में पूरी बार बार जम्हाई आने लगती है। इससे बचने के लिए 8 से 10 घंटे की नींद लें, जिससे शरीर में हैप्पी हार्मोन का रिलीज़ बढ़ने लगता है और स्लीप डिसऑर्डर की समस्या से शरीर बच जाता है।

5. एक्सरसाइज़ या योगाभ्यास करें
जम्हाई से बचने के लिए शरीर की गतिशीलता को बनाए रखना ज़रूरी है। दिनचर्या में योगासनों का अभ्यास करें। इसके लिए प्राणायाम करें और अपनी सांस पर नियंत्रण बनाए रखें। इसके अलाव अन्य ब्रीदिंग एक्सरसाइज़ ब्रेन को तनाव मुक्त रखने में मदद करते हैं।

6. ओवरबर्डन से बचें
अपने आप को बिज़ी रखना आवश्यक है, मगर ओवरबर्डन करने से उसका असर मानसिक स्वास्थ्य पर दिखने लगता है। ऐसे में शरीर को एक्टिव बनाए रखने के लिए सेल्फ लव ज़रूरी है। कुछ वक्त काम से ब्रेक लेकर खुली हवा में सांस लें और काम को समय पर पूरा करने की आदत डालें।



Post relative

खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीने से मेटाबॉलिज्म स्लो होता है?

कई लोग खाने के तुरंत बाद पानी पी लेते हैं। अक्सर लोगों को ऐसा करने...

Bel Sharbat Recipe : लू लगने से बचाता है बेल का शरबत, इन 8 फायदों के लिए जरूर करें ट्राई

बेल शरबत में कई महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की गुणवत्ता और प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जो...

पीरियड्स में चाय पीनी चाहिए या नहीं, एक एक्सपर्ट से जानते हैं माहवारी पर चाय का असर

पीरियड के दौरान ज्यादा मात्रा में चाय का सेवन करने से पेट में एसिडिटी, ब्लोटिंग...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *