लोगों को इस बात का अंदाजा ही नहीं होता कि उन्हें हार्ट अटैक भी आ सकता है। इसीलिए, कई बार इन समस्याओं को मामूली समझकर इन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है।
हार्ट अटैक कभी भी आ सकता है और यह स्थिति जानलेवा भी साबित हो सकती है। हालांकि, हार्ट अटैक आने से महीनों पहले से ही शरीर कई तरह के संकेत भी देता है। हालांकि, लोगों को अंदाजा नहीं होता कि उन्हें जो भी परेशानियां हो रही हैं वे हार्ट अटैक से जुड़ी हो सकती हैं। हार्ट अटैक आने से पहले कुछ लक्षण रात में सोते समय दिखायी देते हैं तो कुछ दिन में किसी भी समय। यहां पढ़ें रात के समय महसूस होनेवाली कुछ ऐसी ही समस्याओं के बारे में जो हार्ट अटैक आने से कुछ समय पहले दिखायी दे सकती हैं। (Early signs of Heart attack in night in hindi)
रात में सोते समय दिखायी देने वाले हार्ट अटैक के पूर्व लक्षण
सीने में तेज दर्द
चेस्ट पेन या सीने में दर्द हर हाल में एक चिंताभरी बात है। क्योंकि, गम्भीर एसिडिटी, फेफड़ों में इंफेक्शन या हार्ट अटैक जैसे कारणों से ही सीने में दर्द होता है।
पेट में दर्द
सोते समय पेट में तेज दर्द, कंधे और पीठ में दर्द जैसी समस्याएं हार्ट अटैक का संकेत हो सकती हैं। पेट में होनेवाले इस दर्द की शिकायत अगर बार-बार हो तो आप अपने डॉक्टर से सम्पर्क करें।
पसीना आना
अगर आपको बिना वजह (गर्मी या पंखा बंद होने) अचानक बहुत अधिक पसीना आए और बेचैनी महसूस हो तो इसे नजरअंदाज ना करें। रात में सोते समय पसीना आना (excess sweating in night) हार्ट अटैक का एक पूर्व लक्षण हो सकता है।
सांस फूलने की समस्या
रात के समय या बिस्तर पर लेटते ही अगर आपको सांस लेने से जुड़ी समस्याएं(Breathing related problems) जैसे सांस फूलने आदि की शिकायत हो तो यह परेशानीभरी बात हो सकती है। आप अपने डॉक्टर से सम्पर्क करें और इस समस्या का कारण पता करें। क्योंकि, सांस फूलने की परेशानी हार्ट अटैक से पहले दिखायी देने वाला एक महत्वपूर्ण लक्षण हो सकता है।