Overall Health

बच्चों के कान में इंफेक्शन, ड्राईनेस या एलर्जी के कारण खुजली की समस्या हो सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं इसे ठीक करने के लिए क्या करना चाहिए?

माता-पिता बनना किसी भी कपल के लिए एक सुखद अनुभव होता है। लेकिन पेरेंट्स बनने के साथ उनके जिम्मेदारियां बढ़ जाती है। बच्चे की सही देखभाल, पालन-पोषण करना और स्वास्थ्य को बेहतर रखना उनके लिए प्राथमिकता हो जाती है। ऐसे में अगर बच्चे को थोड़ी भी तकलीफ हो तो माता-पिता भी दुखी हो जाते हैं। बच्चों के कान में खुजली भी एक ऐसी समस्या है, जो कई बार पेरेंट्स के रातों की नींद उड़ा सकता है। कान में खुजली होने के कारण बच्चे कई बार रातभर (Toddler Itchy Ear At Night) सो नहीं पाते हैं, जिससे पेरेंट्स भी काफी तनाव में आ जाते हैं। आज इस लेख में हम बच्चों के कान में खुजली होने की समस्या से बचाव के कुछ टिप्स शेयर करेंगे। तो आइए नोएडा के मदरहुड अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट, पीडीअट्रिशन और नियोनेटोलॉजिस्ट डॉ. अमित गुप्ता से जानते हैं बच्चों के कान में खुजली की समस्या रोकने के लिए क्या करना चाहिए?

बच्चों के कानों में खुजली के लिए घरेलू उपाय

  • जैतून का तेल या बेबी ऑयल- बच्चे के जिस कान में खुजली हो रही हो आप उसमेंजैतून के तेलया बेबी ऑयल की कुछ बूंदें डाल सकते हैं, जो खुजली और बेचैनी से राहत दिला सकता है।
  • गर्म सेंक- बच्चे के कान में खुजली होने की समस्या से राहत पाने के लिए आप प्रभावित कान पर गर्म सेंक कर सकते हैं, जिससे खुजली और बेचैनी से राहत मिल सकती है।
  • इयर ड्रॉप्स- बच्चों के कान में खुजली की समस्या दूर करने के लिए आप डॉक्टर की सलाह पर इयर ड्रॉप्स भी डाल सकते हैं, इससे इंफेक्शन से राहत मिल सकती है।
  • टॉपिकल क्रीम- टॉपिकल क्रीम या मलहम का इस्तेमाल करके आप बच्चों के कान में हो रही खुजली से राहत दिला सकते हैं।

बच्चों के कान में खुजली के कारण

  • बच्चों के कान में इंफेक्शन होने के कारण भी खुजली की समस्या हो सकती है। दरअसल, सर्दी या फ्लू जैसे वायरल इंफेक्शन के बाद बैक्टीरिया और वायरस कान में संक्रमण का कारण बन सकते हैं।
  • एक्जिमा, सोरायसिस और एलर्जिक राइनाइटिस जैसी स्किन से जुड़ी समस्याएं बच्चों के कान में खुजली पैदा कर सकती है।
  • फूड्स एलर्जी जैसे नट्स, डेयरी उत्पाद और शेलफिश एलर्जी के कारण भी बच्चों के कान में खुजली की समस्या का कारण बन सकता है।
  • कानों के आस-पास की स्किन ड्राई होने के कारण कान में खुजली और परेशानी पैदा हो सकती है।
  • कई बार बच्चों के दांत निकलने के कारण होने वाला दर्द कानों तक फैल जाता है, जिससे उन्हें खुजली और दर्द का अनुभव हो सकता है।

बच्चों के कान में खुजली से बचाव के लिए क्या करें?

  • नियमित रूप से मुलायम कपड़े या कॉटन बॉल की मदद से बच्चों के कानों की सफाई करें। ऐसा करने से कान में मैल जमने से रोकने और खुजली की समस्या न होने से रोकने में मदद मिल सकती है।
  • बच्चे के कान में खुजली होने की समस्या का पता लगाएं और अगर उन्हें किसी खाद्य पदार्थ या अन्य चीज से एलर्जी है तो उससे दूरी बनाने की कोशिश करें।
  • कानों के आस-पास की स्किन को हाइड्रेटेड रखने की कोशिश करें, जिससे ड्राई स्किन की समस्या को रोकने और खुजली के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है।
  • अपने बच्चे में कान के इंफेक्शन के लक्षणों, जैसे कि बुखार, चिड़चिड़ापन और कान खींचने जैसी स्थितियों पर नजर बनाए रखें और इन संकेतों के मिलने पर तुरंत इसका उपचार करें।

अगर आपके बच्चे के कान में खुजली की समस्या बनी रहती है और इसके कारण उसके स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ रहा है तो आप तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें और बच्चे को सही इलाज दिलाने की कोशिश करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *