Currency Notes and Coins Cause Diseases in Kids: घर पर आने वाले दोस्त और रिश्तेदार अक्सर बच्चों के हाथों में शुगन के नाम के पैसे देते हैं। आइए डॉक्टर से जानते हैं इन पैसों के कारण बच्चे को क्या-क्या बीमारियां हो सकती हैं।
घर में आने वाले रिश्तेदार, दोस्त और पड़ोसी अक्सर जाते वक्त छोटे बच्चों को सिक्के और नोट देकर जाते हैं। दोस्तों और रिश्तेदारों का अक्सर मानना होता है कि जाते वक्त बच्चों को शगुन के तौर पर कुछ देना चाहिए और इसके लिए नोट व सिक्के बेस्ट हैं। खास बात तो यह है कि रिश्तेदारों से मिलने वाले सिक्के और नोट बच्चे भी झट से ले लेते हैं और हाथों की मुट्ठी को बंद कर लेते हैं। अगर रिश्तेदार भी बच्चों को करंसी देते हैं, तो उन्हें तुरंत रोकिए। क्योंकि ये नोट और सिक्के बच्चों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं। फूड सेफ्टी ऐंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि करंसी नोट्स और सिक्के इस्तेमाल रोजाना सामान खरीदने, लेन-देन करने, किराये के लिए किया जाता है।
नोट और सिक्के एक से दूसरे शख्स के हाथों में जाते हैं, जो गंदे और संक्रमित होते हैं। इसके साथ ही नोटों को थूक लगाकर गिना भी जाता है। ऐसे में अगर ये नोट बच्चे छूते हैं, तो उन्हें कई प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं। नोट और सिक्के छूने से बच्चों को कौन-कौन सी बीमारियां (Currency notes and Coins Cause Diseases in Kids) हो सकती हैं,
नोट और सिक्कों से बच्चों को कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं-
1. बैक्टीरियल और वायरल संक्रमण
डॉ. सुरिंदर कुमार का कहना है कि रोजाना लेने-देने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले नोट और सिक्के कई हाथों, पर्स और धूल-मिट्टी वाली जगह से गुजरते हैं। जिसके कारण नोट और सिक्कों पर बैक्टीरिया चिपक जाते हैं। बच्चे अपनी प्रवृत्ति के कारण इन नोट और सिक्कों को छूने के बाद बिना हाथ धोए खाना खाते हैं या अपने मुंह पर हाथ लगाते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। नोट और सिक्के छूने से बच्चों को उल्टी, दस्त और पेट संबंधी बीमारियां हो सकती हैं।
2. विकास में रूकावट
कुछ पुराने सिक्के या नोट लीड युक्त होते हैं। जब बच्चे इसे छूते या मुंह में डालते हैं, तो इसकी वजह से लीड एलर्जी हो सकती है। लीड एलर्जी के कारण छोटे बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास पर प्रभाव पड़ सकता है। इतना ही नहीं लीड एलर्जी बच्चों के विकास में रुकावट भी पैदा करती है।
3. स्किन एलर्जी
डॉ. सुरिंदर कुमार बताते हैं कि कई हाथों और सतहों से गुजरने के कारण नोटों पर आंतरिक तौर से फंगस पनप सकता है। जब बच्चे फंगस वाले नोटों को छूते हैं, तो इसकी वजह से त्वचा पर खुजली, लालिमा और जलन की समस्या होती है।
4. पेट संबंधी बीमारियां
छोटे बच्चे अक्सर रिश्तेदारों द्वारा दिए गए नोट और सिक्कों को मुंह में ले लेते हैं। नोट और सिक्कों पर मौजूद बैक्टीरिया जब बच्चों के मुंह से शरीर में जाते हैं, तो उनके पाचन तंत्र में रुकावट पैदा कर सकता है। नोट और सिक्के बार-बार छूने से बच्चों को पेट में दर्द, उल्टी और अपच की समस्या भी देखी जाती है।
नोट और सिक्कों से होने वाली बीमारियों से बचाव के तरीके
- – रिश्तेदार द्वारा दिए गए नोट और सिक्कों को छूने के बाद बच्चों के हाथों को साबुन और पानी से अच्छे से साफ करें।
- – बचाव के लिए रिश्तेदारों से अनुरोध करें कि वह नकदी की बजाय खिलौने, किताबें या अन्य गिफ्ट्स बच्चों को दें।
निष्कर्ष
नोट और सिक्के हमारी लाइफस्टाइल का बड़ा हिस्सा है। लेकिन नोट और सिक्कों पर मौजूद बैक्टीरिया और इंफेक्शन वाले कीटाणु बच्चों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे बचाव के लिए पेरेंट्स को रोजाना की लाइफ में छोटे-छोटे स्टेप उठाने जरूरी हैं।