Overall Health

 AI camera to supervise Mauni Amavasya snan): पावन संगम की धर्म धरा पर आयोजित महाकुंभ के मुख्य अमृत स्नान महापर्व मौनी अमावस्या की महातैयारी तेज हो गई है। महाकुंभ मेला और प्रयागराज जिला पुलिस व प्रशासन की ओर से तैयार फुलप्रूफ प्लान पर कार्यवाही शुरू कराई गई है। अगले दोनों अमृत स्नान पर्वों पर व्यवस्था में तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है, जिसे आइआइटी कानपुर के विशेषज्ञों की टीम के साथ मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत व आइजी रेंज प्रेम कुमार गौतम की ओर से रिसर्च कर विशेष फार्मूला अलगोरिदम विकसित कराया गया है। दोनों अधिकारी आइआइटियंस हैं, जिन्होंने मैथमेटिकल मॉडलिंग तकनीक विकसित किया, जिससे किसी भी मार्ग, स्नान घाट पर भीड़ का आंकलन करना आसान है।

एआई की सहायता से मैथमेटिकल मॉडलिंग तकनीक भीड़ के घनत्व की जानकारी देता है। इसके बाद टर्न एराउंड टाइम व फेशियल रिकग्निशन सिस्टम से भीड़ के घनत्व का पता चल जाता है। एआई लाइसेंस वाले कैमरे भीड़ की स्थिति और इसके नियंत्रण व प्रबंधन को लेकर अलर्ट करेंगे।
खासतौर पर मेला क्षेत्र के प्रमुख नौ प्रवेश व निकास मार्गों के साथ ही स्नान घाटों की स्थिति इन कैमरों से इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में दिखती रहेगी। शहर तथा मेला क्षेत्र में दबाव बढ़ते ही ये कैमरे अलर्ट करेंगे। मेला में 744 व शहर में 1107 सीसीटीवी कैमरे हैं। पार्किंग स्थलों पर 720 सीसीटीवी कैमरे हैं।
आइट्रिपलसी एवं पुलिस लाइन कंट्रोल रूम के अतिरिक्त अरैल एवं झूंसी क्षेत्र में भी व्यूइंग सेंटर्स बनाए गए हैं, जहां से श्रद्धालुओं की मॉनिटरिंग की जा रही है। एआई का उपयोग करते हुए भीड़ घनत्व का पता लगाना एल्गोरिदम से आसान है।

एआई आधारित क्राउड मैनेजमेंट रियल टाइम अलर्ट जनरेट करेगा, जिसके माध्यम से संबंधित अधिकारियों को श्रद्धालुओं की जिस किसी घाट अथवा मार्ग पर ज्यादा संख्या होगी, उसका अलर्ट मिल सकेगा। ये कैमरे हर मिनट डाटा को अपडेट करेंगे। पूरा फोकस घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं पर होगा।

खास-खास

एडीजी जोन भानु भास्कर ने बताया कि महाकुंभ के प्रमुख अमृत स्नान पर्वों मौनी अमावस्या व वसंत पंचमी को लेकर आइआइटी कानपुर के विशेषज्ञों की टीम के साथ रिसर्च आधारित एल्गोरिदम फॉर्मूला विकसित किया गया है, जिससे भीड़ पर नियंत्रण किया जाएगा।

मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बताया कि महाकुंभ में लगभग 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ स्नानार्थियों के आने की उम्मीद है, जिसके अनुसार भीड़ प्रबंधन को लेकर प्रबंध किए गए हैं। इसमें एआई कैमरे की मदद ली जा रही है।

 

आइजी रेंज प्रेम कुमार गौतम ने बताया कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश करने वाले और स्नान कर घाटों से बाहर जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का भी इस तकनीक से पता चल सकेगा। एंट्री ज्यादा और एग्जिट के कम रेट होने पर कंटीजेंसी प्लान लागू किया जा सकता है।

Courtesy: Jagran 
https://www.jagran.com/uttar-pradesh/prayagraj-maha-kumbh-2025-ai-cameras-to-monitor-crowd-density-at-bathing-ghats-23872735.html



Post relative

खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीने से मेटाबॉलिज्म स्लो होता है?

कई लोग खाने के तुरंत बाद पानी पी लेते हैं। अक्सर लोगों को ऐसा करने...

Bel Sharbat Recipe : लू लगने से बचाता है बेल का शरबत, इन 8 फायदों के लिए जरूर करें ट्राई

बेल शरबत में कई महत्वपूर्ण पोषक तत्वों की गुणवत्ता और प्रॉपर्टीज पाई जाती है, जो...

पीरियड्स में चाय पीनी चाहिए या नहीं, एक एक्सपर्ट से जानते हैं माहवारी पर चाय का असर

पीरियड के दौरान ज्यादा मात्रा में चाय का सेवन करने से पेट में एसिडिटी, ब्लोटिंग...
Post Views: 9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *