AI camera to supervise Mauni Amavasya snan): पावन संगम की धर्म धरा पर आयोजित महाकुंभ के मुख्य अमृत स्नान महापर्व मौनी अमावस्या की महातैयारी तेज हो गई है। महाकुंभ मेला और प्रयागराज जिला पुलिस व प्रशासन की ओर से तैयार फुलप्रूफ प्लान पर कार्यवाही शुरू कराई गई है। अगले दोनों अमृत स्नान पर्वों पर व्यवस्था में तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है, जिसे आइआइटी कानपुर के विशेषज्ञों की टीम के साथ मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत व आइजी रेंज प्रेम कुमार गौतम की ओर से रिसर्च कर विशेष फार्मूला अलगोरिदम विकसित कराया गया है। दोनों अधिकारी आइआइटियंस हैं, जिन्होंने मैथमेटिकल मॉडलिंग तकनीक विकसित किया, जिससे किसी भी मार्ग, स्नान घाट पर भीड़ का आंकलन करना आसान है।