Overall Health

नई दिल्ली (Drugs confiscation):  देश में पिछले साल 2024 में 25 हजार 330 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की गई। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देशभर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), सभी राज्यों की पुलिस और अन्य तमाम एजेंसियों की ओर से 2024 में जब्त मादक पदार्थों के आंकड़े जारी करते हुए यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए बॉटम-टू-टॉप और टॉप-टू-बॉटम अप्रोच के तहत पिछले साल ड्रग्स की इतनी बड़ी जब्ती की गई है।

2023 में ड्रग्स की जब्ती थी 16 हजार 100 करोड़

2023 में ड्रग्स की यह जब्ती 16 हजार 100 करोड़ रुपए थी। जो 2024 में 55 फीसदी अधिक रही। जब्त की गई ड्रग्स में सिंथेटिक, कोकेन, साइकोट्रोपिक पदार्थों के रूप में उपयोग की जाने वाली फार्मास्युटिकल दवाएं हैं। जिनकी कीमत भी अधिक है। 2024 में जब्त किये गए मेथामफेटामाइन जैसी ड्रग्स की मात्रा 2023 में 34 क्विंटल से दोगुनी से भी अधिक होकर 80 क्विंटल हो गई।

2024 का आंकड़ा भी जान लीजिए

इसी तरह कोकेन की मात्रा भी 2023 में 292 किलोग्राम से बढ़कर 2024 में 1426 किलो हो गई। जब्त की गई मेफेड्रोन की मात्रा भी 2023 में 688 किलो के मुकाबले 2024 में पांच गुना बढ़कर 3391 किलो और हशीश की मात्रा 2023 में 34 क्विंटल से बढ़कर 2024 में 61 क्विंटल हो गई। इसके अलावा psychotropic substances के रूप में दुरुपयोग की जाने वाली फार्मास्युटिकल दवाओं की संख्या (गोलियां) 1.84 करोड़ से बढ़कर 4.69 करोड़ हो गई।

पिछले साल आए जब्ती के कई बड़े मामले

पिछले साल ड्रग्स जब्ती के कुछ बड़े मामलों में फरवरी 2024 में NCB और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही 50 किलो सूडोफेड्रीन (नारकोटिक्स बनाने वाले रसायन) को जब्त करके एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। यह भंडाफोड़ ऑस्ट्रेलियाई और न्यूजीलैंड के अधिकारियों द्वारा दी गई सूचना पर कार्रवाई करते हुए किया गया।

जब 3300 किलो ड्रग्स की विशाल खेप मिली

इसी तरह से फरवरी में ही NCB, नौसेना और ATS गुजरात पुलिस द्वारा किए गए ‘सागर मंथन-1’ नामक एक संयुक्त ऑपरेशन में करीब 3300 किलो ड्रग्स (3110 किलोग्राम चरस/हशीश, 158.3 किलोग्राम क्रिस्टलीय पाउडर मेथ और 24.6 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन) की एक विशाल खेप हिंद महासागर में जब्त की। यह देश में जब्ती की मात्रा के हिसाब से अपने आप में एक रिकॉर्ड था। इस मामले में पांच संदिग्ध विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया था।

अप्रैल महीने पकड़ी गई विदेशी नाव

अप्रैल महीने में NCB, गुजरात पुलिस के ATS और भारतीय तटरक्षक बल द्वारा एक संयुक्त समुद्री अभियान में लगभग 86 किलोग्राम हेरोइन ले जा रही एक विदेशी नाव जब्त की गई। इसमें 14 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था। अभियान के दौरान लगभग 602 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई थी।

नवंबर में भी नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

नवंबर महीने में ‘सागर मंथन-4’ नामक एक संयुक्त अभियान में एनसीबी, भारतीय नौसेना और गुजरात पुलिस की एटीएस ने एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया और गुजरात में लगभग 700 किलोग्राम प्रतिबंधित मेथ जब्त की गई थी। इसी तरह से अन्य महीनों में भी करोड़ों रुपए की ड्रग्स जब्ती की गई।

Courtesy: मनीष अग्रवाल, NBT
 
https://navbharattimes.indiatimes.com/india/ncb-police-agencies-seized-drugs-worth-more-than-25-thousand-crores-2024/articleshow/118123767.cms

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *